बच्चे रटने के बजाय समझने की प्रवृत्ति अपनायें : डीइओ

तीन दिवसीय आइआरआइएसइ प्रशिक्षण संपन्न

By SUNIL PRASAD | September 14, 2025 10:40 PM

हजारीबाग. तीन दिवसीय आइआरआइएसइ प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 सितंबर को संपन्न हो गया. कार्यक्रम डीआइइटी हजारीबाग में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को एसटीइएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) के नये तकनीकों और शैक्षणिक उपकरणों से परिचित कराना था, ताकि वे कक्षा में बच्चों की रुचि बढ़ा सकें. बच्चों को रटने के बजाय समझने की प्रवृत्ति विकसित करने पर जोर दिया जा सके. प्रवीण रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक विद्यालयों के बच्चों तक इसे लेकर जायेंगे. संचालन एडीपीओ कौशल किशोर ने किया. कार्यक्रम में डीआइइटी प्रशिक्षक रंजीत वर्मा का भी सहयोग रहा. डीआइइटी के एपीओ अजय कुंडू ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए जरूरी है. यह शिक्षण पद्धति में नवाचार को प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने विद्यालयों में क्रियान्वित करेंगे, जिससे छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ेगी. कार्यक्रम का समापन पंकज यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है