डीलर संघ ने 4जी इ पॉश मशीन की मांग को लेकर एमओ को सौंपा मांग पत्र

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुग्रह लकड़ा को एक ज्ञापन सौंपा.

By VIKASH NATH | January 16, 2026 7:38 PM

बरकट्ठा. जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुग्रह लकड़ा को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से राशन वितरण में आ रही तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया है. मांगपत्र में डीलरों ने बताया कि हाल ही में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को 4जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन इन मशीनों के माध्यम से राशन वितरण करने में लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

डीलरों ने बताया कि राशन वितरण के दौरान कार्डधारियों एवं डीलरों के फिंगर प्रिंट मशीन में सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. कई बार अंगूठा लगाने के बावजूद बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाता है. जिससे उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है. डीलर संघ ने मांग की कि राशन वितरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वर्तमान मशीन के स्थान पर आईरिस मशीन उपलब्ध करायी जाये. जिससे बायोमेट्रिक सत्यापन में आ रही समस्याओं का समाधान हो सके और पात्र लाभुकों को बिना किसी परेशानी के राशन मिल सकें. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुग्रह लकड़ा ने डीलरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर जनसेवक मिंटू रजक, संघ के अध्यक्ष जागेश्वर यादव, लिलधारी प्रसाद, महेश्वर प्रसाद, राहुल गुप्ता, बालेश्वर ठाकुर, मुमताज अंसारी समेत कई डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है