कबलासी गाड़ीसाड़क के बंद पड़ी पत्थर खदान में डूबा बच्चा

बड़ी बहन के साथ नहाने गया था, एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है

By DEEPESH KUMAR | April 19, 2025 10:25 PM

: बड़ी बहन के साथ नहाने गया था : एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है दारू. दारू थाना क्षेत्र के कबलासी गाड़ीसाड़म गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां 10 वर्षीय शक्ति राणा गहरे पानी में डूब गया है. उसकी तलाश की जा रही है. इसके लिये एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक शक्ति का कोई अता-पता नहीं है. परिजनों के अनुसार, वह 18 अप्रैल से लापता है. हर जगह उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी बड़ी बहन शारदा से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 18 अप्रैल को वह और शक्ति गाड़ीसाड़म पहाड़ के पास रजवा-गड़वा पत्थर खद्यान में नहाने गये थे. इसी दौरान शक्ति गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शारदा ने भयभीत होकर किसी को कुछ नहीं बताया और उसके कपड़े और चप्पल को छिपा दिया, ताकि किसी को कोई शक न हो. पूरी जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग शारदा को लेकर खदान पहुंचे. सूचना पर दारू थाना प्रभारी शफीक खान पुलिस बल के साथ पहुंचे, फिर शक्ति की खोजबीन शुरू की गयी. समाचार लिखे जाने तक शक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है. दो साल पूर्व पिता की हुई थी मौत: शक्ति के पिता राजेश राणा की मौत दो वर्ष पूर्व हैदराबाद में हो गयी थी, जिसके बाद घर की माली हालत खराब हो गयी. शक्ति की मां देवंती देवी पिछले माह से इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती है. घर की हालत खराब होने के कारण तीन भाई-बहन दिन भर इधर-उधर से खाना की जुगाड़ कर खाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है