पिछड़ी जाति का मिले दरजा

हजारीबाग : गोस्वामी कल्याण परिषद के सदस्य परिसदन भवन में राज्य पिछड़ा आयोग के पदाधिकारी केशव महतो कमलेश एवं शफीक अंसारी से मिले. इस दौरान सदर, इचाक, पदमा, दारू एवं कटकमसांडी के गिरि एवं गोसाई व उपजाति के संदर्भ उनसे चर्चा की गयी. परिषद के लोगों ने कहा कि गोसाई, योगी जाति को पिछड़ी जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:41 AM
हजारीबाग : गोस्वामी कल्याण परिषद के सदस्य परिसदन भवन में राज्य पिछड़ा आयोग के पदाधिकारी केशव महतो कमलेश एवं शफीक अंसारी से मिले. इस दौरान सदर, इचाक, पदमा, दारू एवं कटकमसांडी के गिरि एवं गोसाई व उपजाति के संदर्भ उनसे चर्चा की गयी. परिषद के लोगों ने कहा कि गोसाई, योगी जाति को पिछड़ी जाति एनेक्सर दो में रखा गया है, जबकि इसी जाति की उपजाति अतिथ, पुरी, भारती, संन्यासी, गिरि को पिछड़ी जाति के लाभ से वंचित रखा गया है. गोसाई समाज के लोग सभी उपजाति के साथ शादी-विवाह का संबंध स्थापित करते हैं. इस उपजाति को पिछड़ी जाति में समाहित किया जाये.
आयोग के पदाधिकारियों से मिलनेवालों में रामानंद गिरि, दीपक गिरि, उमेश गिरि, प्रमोद गिरि, प्रदीप गिरि, राजीवन गिरि, राजकुमार गिरि, राजकुमार, रामविलास, राजेंद्र, केदार, अर्जुन, विद्याधर नारायण, सुमन कन्याण व संदीप कुमार गिरि के नाम शामिल हैं.