निर्माणाधीन बाथरूम की टंकी में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव
मृतक की पहचान रानीक गांव के 53 वर्षीय अरबिंद सिंह के रूप में की गयी
चौपारण. बिगहा स्थित एक निर्माणाधीन बाथरूम की पानी टंकी से बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गयी. सूचना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से टंकी से शव को बाहर निकला. शव की पहचान अरबिंद सिंह (53 वर्ष), ग्राम रानीक के रूप में हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के चचेरे भाई प्रदीप सिंह ने बताया कि अरविंद सिंह 16 दिसंबर को खाना खाने के बाद घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे. परिजन खोजबीन कर परेशान थे. उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. तभी बुधवार को निर्माणाधीन बाथरूम की टंकी में उनका शव मिलने की खबर मिली. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सीओ ने कंडाबेर में ईंट भट्ठा की जांच की
केरेडारी. कंडाबेर गांव निवासी सुमा देवी ने उपायुक्त को ईंट भट्ठे से होनेवाले नुकसान से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. जिस पर बुधवार को केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने कंडाबेर गांव पहुंचकर ईंट भट्ठा की जांच की. उन्होंने ईंट भट्ठा संचालक से चिमनी ईंट संचालन से संबंधित आवश्यक कागजातों की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
