गाड़ी रोक जबरन पैसे मांग रही थीं युवतियां
पुलिस ने हिदायत देकर बस में बिठाकर क्षेत्र से भेजा
कटकमसांडी. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को कुछ अंजान युवतियां नजर आयीं. कटकमसांडी रेलवे ओवरब्रिज के समीप पांच युवतियां आने-जाने वाले चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों को जबरन रोक कर पैसे की मांग कर रही थीं. शाहपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभु यादव ने बताया कि युवतियों ने उनके वाहन को भी रोककर पैसे की मांग की. एक चार पहिया वाहन के मालिक ने बताया कि 20 रुपये देने पर युवतियां नहीं ले रही थीं. पैसा पास नहीं होने की बात बताने पर यूपीआइ से कम से कम एक सौ रुपये देने की जिद कर रही थीं. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उन युवतियों ने बताया कि वे लोग गरीब भाई-बहनों के लिए पैसे मांग रही हैं. उनके पास एक पन्ना का थ्रीडी फोटो था. पता पूछने पर अपना घर राजस्थान बता रही थीं. युवतियों ने बताया कि उन लोगों के अलावा और भी लड़कियां हैं, जो हजारीबाग में यही काम कर रहीं हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने युवतियों को हजारीबाग जाने वाली एक बस पर बैठा दिया और हिदायत दी कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र में दुबारा नजर नहीं आयें. कुछ लोगों ने बताया कि ये लड़कियां अकेले आदमी के साथ बदसलूकी व गलत हरकत करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती हैं. इस बाबत थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि कुछ लड़कियों द्वारा पैसा वसूलने का मामला आया था. उन्हें अपने थाना क्षेत्र से हटा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
