36 वार्डों में 17 महिलाओं के लिए आरक्षित

हजारीबाग नगर निगम चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

By SUNIL PRASAD | December 17, 2025 11:09 PM

हजारीबाग. हजारीबाग नगर निगम चुनाव को लेकर सभी वार्डों के लिए आरक्षित व अनारक्षित सीट की अधिसूचना जारी की गयी है. यह अधिसूचना बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी शशि प्रकाश सिंह ने जारी की है. झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका नियमावली 2012 के नियम-9 के तहत हजारीबाग नगर निगम के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार पदों के आरक्षण से संबंधित सूचना का अंतिम प्रकाशन किया गया. इस अधिसूचना में नगर निगम चुनाव 2026 में 36 वार्डों में वार्ड पार्षद का चुनाव किया जायेगा. इसमें 17 वार्ड महिलाओं के लिए जबकि 19 वार्ड अन्य के लिए आरक्षित है. इस प्रकार नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्ड में महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ सकती हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-एक में महिला के लिए पांच सीट और अन्य के लिए पांच सीट रिजर्व है. पिछड़ा वर्ग-दो में महिलाओं के लिए एक और अन्य के लिए दो सीट, अनारक्षित सीट महिलाओं के लिए नौ और अन्य के लिए नौ, अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए दो, अन्य दो, अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट व अन्य के लिए एक सीट आरक्षित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है