लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
उपायुक्त ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा
हजारीबाग. ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गयी. बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, आंगनबाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, पीडी जनरेशन, जियो टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस, जेएसएलपीएस के तहत न्यू एसएचजी फॉर्मेशन, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन, लाइवस्टॉक, प्रोड्यूसर ग्रुप, डीडीयू-जीकेवाइ, पीएमएफएमइ सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को पीडी जनरेशन में प्रगति लाने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ एवं बीपीओ को गरीब परिवारों की सूची तैयार कर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने एवं मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित एवं पुरानी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा. पदाधिकारियों को पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पशुधन योजना सैंक्शन करने तथा क्षेत्रीय सर्वे कर जरूरतमंद लाभुकों का डेटा संग्रह करने का निर्देश दिया. पीवीटीजी समुदायों के लिए मनरेगा योजना से शौचालय निर्माण कराने का निर्देश भी दिया. वहीं विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की देखभाल, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आये जॉब कार्ड आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन, जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है, उनका सर्वे कर जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया. इसके अतिरिक्त पोटो हो खेल विकास योजना के तहत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की बात कही. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा इस दौरान फिजिकल एवं ऑनलाइन डेटा का मिलान करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस से चल रही योजनाओं की समीक्षा कर बैंकों से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना का शीघ्र निष्पादन, पीडी जनरेशन एवं वर्मी कंपोस्ट से जुड़े कार्यों में सक्रियता, मेटेरियल इश्यू एवं पुरानी योजनाओं को पूरा करने को कहा. बैठक में डीडीसी, प्रशिक्षु आइएएस, पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम, योजनाओं के समन्वयक एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
