राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन

हजारीबाग. कल्याण विभाग झारखंड सरकार रांची ने राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन किया है. गुलाम मोइनउद्दीन को हजारीबाग से राज्य कमेटी में लिया गया है. इसके अलावा छह अन्य लोग विधायक डॉ सरफराज अहमद, विधायक मो नेजामउद्दीन अंसारी, प्रो सलाउद्दीन अंसार, महबूब आलम, फैज रब्बानी, अनवर कासमी, तहजीबुल हसन, डीसी अबु बकर सिद्दीकी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

हजारीबाग. कल्याण विभाग झारखंड सरकार रांची ने राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का गठन किया है. गुलाम मोइनउद्दीन को हजारीबाग से राज्य कमेटी में लिया गया है. इसके अलावा छह अन्य लोग विधायक डॉ सरफराज अहमद, विधायक मो नेजामउद्दीन अंसारी, प्रो सलाउद्दीन अंसार, महबूब आलम, फैज रब्बानी, अनवर कासमी, तहजीबुल हसन, डीसी अबु बकर सिद्दीकी शामिल हंै. सरकार ने इन सदस्यों को 45 दिनों के अंदर बैठक कर वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष चुनने को कहा है. सदस्यों को काजी मतिनुल हसन, डॉ जमाल अहमद, साजिद हुसैन, मो इरफान उल्लाह, सैय्यद शाहिद हुसैन, जहुर फिरदोशी ने बधाई दी है.