एनएच-33 किनारे लगता है बाजार, दुर्घटना की संभावना

इचाक : रांची-पटना रोड एनएच 33 स्थित दुर्गानगर इचाक मोड़ की मुख्य सड़क पर दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगती है, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले की भीड़ लगी रहती है. बाजार बुधवार और रविवार दो दिन में लगती है. बाजार में डुमरौन, बोंगा, बरियठ, चपरख, दांगी, सिझुआ, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2020 12:46 AM

इचाक : रांची-पटना रोड एनएच 33 स्थित दुर्गानगर इचाक मोड़ की मुख्य सड़क पर दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगती है, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले की भीड़ लगी रहती है.

बाजार बुधवार और रविवार दो दिन में लगती है. बाजार में डुमरौन, बोंगा, बरियठ, चपरख, दांगी, सिझुआ, रुद, नावाडीह, कैले, लोटवा, सूर्यपुरा, इचाक समेत दर्जनों गांव के किसान व्यापार करने आते हैं. सड़क किनारे बैठकर खरीदार इंतजार करते हैं. बाजार के कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. सब्जी बेचने वालों ने बताया की बाजार के लिए चिह्नित कोई जगह नहीं है, जहां बैठ कर सब्जी बेचे. सड़क किनारे बेचने से आने जाने वाले सब्जी को आसानी से ले लेते है.

क्या कहते हैं अधिकारी : सीओ मनोज महथा ने कहा कि जानकारी मिली है कि कुछ सब्जी वाले रोड पर बैठकर बेचते हैं. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version