कल से बजेगी शहनाई

कटकमसांडी : मकर संक्रांति के साथ ही पिछले एक माह से चल रहे खरमास की समाप्ति हो गयी. खरमास समाप्ति के साथ ही आज से सभी प्रकार के मांगलिक कार्य प्रारंभ हो गये. शादी का लग्न 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. इसके साथ ही गृह प्रवेश, गृहारंभ, मुंडन, यज्ञोपवीत, देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 11:56 PM

कटकमसांडी : मकर संक्रांति के साथ ही पिछले एक माह से चल रहे खरमास की समाप्ति हो गयी. खरमास समाप्ति के साथ ही आज से सभी प्रकार के मांगलिक कार्य प्रारंभ हो गये. शादी का लग्न 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. इसके साथ ही गृह प्रवेश, गृहारंभ, मुंडन, यज्ञोपवीत, देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा समेत अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे.

विवाह का मुहूर्त जनवरी माह में 17, 18, 19, 20, 29, 30, 31, फरवरी माह में 03,04, 05, 10, 11, 12 ,13, 14 ,16 18, 25, 26 व 27 है. मार्च में 01, 02, 03, 07, 08, 09 तक शुभ लग्न है. 31 जनवरी और 10 फरवरी के दिन में दिवा लग्न है. बरगड्डा गांव के आचार्य श्रीनिवास पांडेय व आचार्य सुधांशु पांडेय ने बताया कि शुभ मुहूर्त में विवाह करने से वर-वधु आजीवन सुख संपत्ति से भरे पड़े होते हैं. जीवन काल में सुखद व शांति जीवन यापन होता है. श्रीनिवास ने कहा कि उक्त तिथि में समय पर विवाह से सभी मनोकामना पूर्ण होती है.