बरही के मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बरही : बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ अालोक व डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बरही विधानसभा के सभी 402 मतदान केंद्रों के लिए कलस्टर पर पोलिंग पार्टी को इवीएम के साथ पहुंचा दिया गया है. पांच बजे सुबह से 6.30 तक मॉक पोल होगा.... सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 1:06 AM

बरही : बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ अालोक व डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बरही विधानसभा के सभी 402 मतदान केंद्रों के लिए कलस्टर पर पोलिंग पार्टी को इवीएम के साथ पहुंचा दिया गया है. पांच बजे सुबह से 6.30 तक मॉक पोल होगा.

सुबह सात बजे से वोट पड़ना शुरू हो जायेगा. मतदान अपराह्न तीन बजे तक होगा. डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. 24 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, बिहार पुलिस व छतीसगढ़ की पुलिस कई कंपनियां तैनात की गयी है. बरही विधानसभा क्षेत्र के बरही, चौपारण, पदमा व चंदवारा में कुल मिलाकर मतदाताओं की संख्या 2,84,350 है.