बड़कागांव में दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर एक शख्‍स की कर दी हत्‍या

बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट निवासी अमिताभ पासी उर्फ ओमी चौधरी (38 वर्ष), पिता द्वारिका पासी को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ओमी चौधरी भी आपराधिक प्रवृति का था और कई मामले में अभियुक्त था.... जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 8:01 PM

बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट निवासी अमिताभ पासी उर्फ ओमी चौधरी (38 वर्ष), पिता द्वारिका पासी को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ओमी चौधरी भी आपराधिक प्रवृति का था और कई मामले में अभियुक्त था.

जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़कागांव मुख्य चौक की ओर से चार अपराधी आये. मीट दुकान के सामने लगातार 5-6 राउंड गोली चलाकर ओमी की हत्या कर दी. मृतक को एक गोली बाएं छाती एवं तीन चार गोली माथे में सटाकर मारा गया. गोली मारकर अपराधी पूरब दिशा की ओर एनटीपीसी ढेंगा पुनर्वास कॉलोनी की ओर भाग गये.

घटना स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा ओमी चौधरी को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

घटना स्थल पर चार खोखा बरामद किया गया. घटनास्थल पर एक पिस्टल गिरा पड़ा था, इसे किसने उठाया वह पुलिस तलाश रही है. बताया जाता है कि ओमी चौधरी के विरुद्ध बड़कागांव थाना में 4 मामला बड़कागांव थाना में दर्ज है. घटना के बाद बड़कागांव में लोगों के बीच दहशत बना हुआ है.

उक्त घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गहन छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि बड़कागांव थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाने से लोगों में काफी भय बना हुआ है. यहां आए दिन छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाएं घटती रहती हैं. ओमी चौधरी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये.