दलितों को यज्ञ में शामिल नहीं होने का फरमान, कहा: गांव में आयेगा संकट

समाज के लोग पहुंचे थाना, सौंपा आवेदन, न्याय की लगायी गुहार बरही : बरही के पड़रिया गांव में हो रहे यज्ञ अनुष्ठान में दलित समाज के लोगों को जाने पर रोक लगाने का फरमान सुनाया गया है. इसे लेकर ग्राम पडरिया के दलित समाज के लोगों ने गुरुवार को बरही थाना में आवेदन दिया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 1:27 AM

समाज के लोग पहुंचे थाना, सौंपा आवेदन, न्याय की लगायी गुहार

बरही : बरही के पड़रिया गांव में हो रहे यज्ञ अनुष्ठान में दलित समाज के लोगों को जाने पर रोक लगाने का फरमान सुनाया गया है. इसे लेकर ग्राम पडरिया के दलित समाज के लोगों ने गुरुवार को बरही थाना में आवेदन दिया है. पुलिस को सौंपे गये आवेदन में समाज ने कहा है कि पडरिया में दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है.

अनुष्ठान में जाने से उन्हें रोका गया है. उनका कहना है कि उनके जाने से गांव में आपदा व संकट आ सकता है. इस फरमान के बाद दलित समाज के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. समाज ने आवेदन में रोक लगानेवाले 11 लोगों का नाम थाना को सौंपा है. आवेदन में छोटेलाल पासवान, विनोद पासवान सहित दलित समाज के 62 लोगों ने हस्ताक्षर किया है.

Next Article

Exit mobile version