बड़कागांव : रमजान में भी आधे घंटे भी बिजली नसीब नहीं, रोजेदारों ने की नियमित बिजली आपूर्ति की मांग

संजय सागर, बड़कागांव प्रखंड में रमजान के समय में भी लोगों को आधे घंटे भी बिजली की नसीब नहीं हो रही है. एक तरफ 45 डिग्री तापमान बढ़ने से गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं दूसरी ओर गर्मी के इन दिनों में लोग पंखे का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. परिणाम स्वरूप लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2019 8:47 PM

संजय सागर, बड़कागांव

प्रखंड में रमजान के समय में भी लोगों को आधे घंटे भी बिजली की नसीब नहीं हो रही है. एक तरफ 45 डिग्री तापमान बढ़ने से गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं दूसरी ओर गर्मी के इन दिनों में लोग पंखे का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. परिणाम स्वरूप लोगों का जीना मुश्किल हो गया. बड़कागांव में बिजली की आंख-मिचौनी लगातार बनी रहती है. प्रखंड में बिजली की यह आंख-मिचौनी पिछले 40 वर्षों से जारी है.

यहां से हर दिन करोड़ो रुपये के कोयले का निर्यात होता है. यहां के कोयले से बड़े-बड़े महानगर रोशन हो रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों को ही बिजली नहीं मिल पाती. यहां के लोगों को 24 घंटे में महज आधे घंटे भी बिजली नसीब नहीं है. सिविल सोसायटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रविदास महासभा के महासचिव कृष्णा राम का कहना है कि बड़कागांव को बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र घोषित कर रखा है.

विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से शहरी बिल लिया जाता है, जबकि बड़कागांव के लोगों को शहर की तरह बिजली नहीं मिलती है. बिजली की समस्या बड़कागांव के विकास में बाधक बन रही है. यह इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन इस ओर किसी बड़े नेता का कोई प्रयास नहीं दिखता.

बादम के बेलाल सगीर एवं आरिफ वकार खान का कहना है कि रमजान माह के इन दिनों धूप और गर्मी का काफी असर है. ऐसी परिस्थिति में बिजली का होना आवश्यक है. जिससे रोजेदारों को राहत मिल सके. बादम व बड़कागांव के रोजेदारों ने नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है.

मांग से आधी मिली है बिजली

बिजली सब स्टेशन के कर्मियों के अनुसार डेमोटांड़ से बड़कागांव विद्युत सबस्टेशन को 300 एम्पियर बिजली मिलती है. बड़कागांव विद्युत सबस्टेशन से बड़कागांव प्रखंड के 85, केरेडारी प्रखंड के 82 व टंडवा एवं सिमरिया के 50 गांवों में बिजली का वितरण किया जाता है. बिजली का वितरण करने के लिए बड़कागांव विद्युत सबस्टेशन में चार फीडर, केरेडारी में चार एवं सिमरिया में दो फीडर बनाये गये हैं.

इन सभी फीडरों को 300 एम्पियर में ही बिजली वितरण करना पड़ता है. जबकि बड़कागांव विद्युत सबस्टेशन को 620 एम्पियर बिजली की आवश्यकता है. बिजली बड़कागांव सबस्टेशन के अंतर्गत पांच फीडर बनाये गये हैं, जिसमें बड़कागांव, बादम, आंगो, नगड़ी एवं केरेडारी हैं. बड़कागांव फीडर से बड़कागांव, सांढ़, छपरेवा, दोकाटांड़, नापो, गोसाईबलिया, चोपदार बलिया, विश्रामपुर व बरवनियां समेत 40 गांवों को बिजली मिलती है.

आंगो फीडर को 120 या 125 एम्पियर बिजली दी जाती है. इससे चोरका, पडिरिया, सीरमा, छवाणियां, पगार, खैरातरी, कांडतरी, सोनपुरा, महुदी, अम्बटोला, पतरातू, देवगढ़, लोहरसा व उरेज समेत 30 गांवों को बिजली मिलती है. वहीं, नगड़ी फीडर को 150 या 160 एम्पियर बिजली दी जाती है. इससे गर्रीकलां, सिकरी, महतिकरा, बारियातु, नावाडीह, उरुब देवरिया व चेपाकलां समेत 50 गांवों को बिजली मिलती है.

Next Article

Exit mobile version