बरकट्ठा के एक व्यक्ति की मुंबई में पत्थर के खान में दबने से मौत
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेडोखुर्द गांव के एक व्यक्ति की मौत महाराष्ट्र के नवी मुंबई अंतगर्त चीरला पहाड़ी में खान ढहने से दबकर हो गयी. ग्राम बेड़ोखुर्द गैडा निवासी मो इस्माईल अंसारी (22 वर्ष), पिता- इस्राइल अंसारी नवी मुंबई में पोकलेन मशीन में ऑपरेटर का कार्य करता था.... नवी मुंबई के चीरला गांव […]
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेडोखुर्द गांव के एक व्यक्ति की मौत महाराष्ट्र के नवी मुंबई अंतगर्त चीरला पहाड़ी में खान ढहने से दबकर हो गयी. ग्राम बेड़ोखुर्द गैडा निवासी मो इस्माईल अंसारी (22 वर्ष), पिता- इस्राइल अंसारी नवी मुंबई में पोकलेन मशीन में ऑपरेटर का कार्य करता था.
नवी मुंबई के चीरला गांव के पहाड़ी में गुरूवार रात को कार्य के दौरान खान ढहने से ऑपरेटर व हेल्फर की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों शवों को करीब छः घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के घर भेज दिया.
हादसे के बाद पहाड़ के बड़े-बड़े वजनी पत्थर व सिल्लियां तेजी से पोकलेन पर गिरनी शुरू हो गयी, जिससे केबिन में ही दोनों दब गये. झारखंडी एकता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी, कोषाध्यक्ष ताज उद्दीन अंसारी, महासचिव शदरूल शेख तथा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मंडल के प्रयास से मृतक के आश्रितों को कार्य एजेंसी से सहायता राशि दिलवाने के साथ शव को गांव भेजवाने में मदद किया गया.
