राशि मिलने पर ही पूरा होगा प्लांट

बरही विधायक मनोज यादव ने सदन में उठाये सवाल... बरही : बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने डीवीसी के वित्तीय सहयोग से निर्माणाधीन बरही ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मामला विधानसभा में उठाया. उन्होंने सरकार से जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की. इस पर सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने जवाब दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 12:53 AM

बरही विधायक मनोज यादव ने सदन में उठाये सवाल

बरही : बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने डीवीसी के वित्तीय सहयोग से निर्माणाधीन बरही ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मामला विधानसभा में उठाया. उन्होंने सरकार से जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की. इस पर सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने जवाब दिया कि डीवीसी से वांछित राशि प्राप्त नहीं होने से बरही ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. डीवीसी ने तृतीय किस्त की राशि तीन करोड़, 41 लाख, 28 हजार, 749 रुपये व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डब्ल्यूटीपी निर्माण की राशि दो करोड़, 85 लाख, 78 हजार रुपये नहीं दिया है.
डब्लूटीपी की राशि के लिए झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता विभाग ने 21 दिसंबर 2018 को डीवीसी के कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखा है. अभी तक वांछित राशि प्राप्त नहीं हो सकी है. मंत्री ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूशन पाइप बिछाने के लिए एनएचएआइ व राइजिंग पाइप बिछाने के लिए वन विभाग से अनापत्ति पत्र नहीं मिला था, जो अब मिल गया है. डिस्ट्रीब्यूशन पाइप व राइजिंग पाइप के अलावा प्लांट के सभी अवयव का निर्माण हो गया है. डीवीसी से डब्ल्यूटीपी की राशि व तृतीय किस्त की राशि प्राप्त होते जलापूर्ति प्लांट का निर्माण कार्य पूरा कर जलापूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी.
मालूम हो कि डीवीसी ने 10 वर्ष पहले यह ग्रामीण जलापूर्ति योजना बरही को भेंट में दी है. इसका निर्माण डीवीसी के वित्तीय सहयोग से होना है. जलापूर्ति प्लांट का संचालन राज्य के पेयजल स्वच्छता विभाग को करना है. अभी तक इसका केवल एक जलमीनार ही पूरा हो पाया है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आधा अधूरा छोड़ संवेदक भाग गया है.