जिला परिषद अध्यक्ष के देवर सहित दो को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बड़कागांव : जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के देवर उमेश साव एवं जुगरा निवासी सिकंदर साव को बड़कागांव त्रिवेणी सैनिक कंपनी परिसर में अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत बड़कागांव सीएचसी लाया गया और हालत गंभीर देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.... प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 10:59 PM

बड़कागांव : जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के देवर उमेश साव एवं जुगरा निवासी सिकंदर साव को बड़कागांव त्रिवेणी सैनिक कंपनी परिसर में अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत बड़कागांव सीएचसी लाया गया और हालत गंभीर देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश साव त्रिवेणी सैनिक में ही संविदा पर कुछ काम करवाने का काम करता था. जिसका पेमेंट लेने के लिए कंपनी पहुंचा कि अचानक अपराधियों ने हमला बोल दिया और गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों घायलों को 6-6, 7-7 गोली लगने का समाचार है.

अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे जिनकी संख्या एक मोटरसाइकिल पर दो बतायी जा रही है.

पहले भी हुई थी घटना

ज्ञात हो कि 31 मई 2017 को दोपहर में सरदार रोड में जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव पर सरेआम गोली चलायी गयी थी, जिसमें वे घायल हो गये थे. अज्ञात अपराधियों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर 15 से 20 राउंड फायरिंग की थी. इस हमले में लखन साव और उसके ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. लखन साव आज भी इलाजरत है.

इससे पूर्व 2014 में लखन साव के स्कार्पियो पर बड़कागांव के सूर्यमंदिर के पास अपराधियों ने गोली चलायी थी. जिसमें अंगरक्षक की मौत हो गयी थी. दो माह पूर्व भी बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी में शंकर बाघेला की अपराधियों ने गोली चलाकर हत्या कर दी थी.