हजारीबाग : 20 रुपये की खातिर मजदूर की हत्या

हजारीबाग में महज 20 रुपये के विवाद के कारण दो मजदूरों द्वारा अपने साथी मजदूर भवानी यादव की रविवार को हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया. घटना मंडई मुहल्ला की है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.... आरोपियों में मंडईखुर्द निवासी ज्ञानी गोप और रामेश्वर महतो हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 5:58 AM

हजारीबाग में महज 20 रुपये के विवाद के कारण दो मजदूरों द्वारा अपने साथी मजदूर भवानी यादव की रविवार को हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया. घटना मंडई मुहल्ला की है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आरोपियों में मंडईखुर्द निवासी ज्ञानी गोप और रामेश्वर महतो हैं. ज्ञात हो कि 29 दिसंबर को मंडई ओपेन जेल मार्ग स्थित झाड़ी से पुलिस ने भवानी का शव बरामद किया था. छानबीन में पुलिस को पता चला कि भवानी के दो साथियों में उसे पहले मारपीट कर घायल कर दिया, फिर गमछा से गला को घोंट हत्या कर दी. साक्ष्य के अाधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.