चौपारण : सुमित हत्याकांड के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

चौपारण : प्रखंड के ग्राम कंकरोला में चर्चित छात्र सुमित हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल लोग सुमित के हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दो जैसे नारे लगा रहे थे. करमा गांव से निकला कैंडल मार्च केवलिया, बालाबांध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2018 8:51 PM

चौपारण : प्रखंड के ग्राम कंकरोला में चर्चित छात्र सुमित हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल लोग सुमित के हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दो जैसे नारे लगा रहे थे.

करमा गांव से निकला कैंडल मार्च केवलिया, बालाबांध होते हुए चौपारण के केंदुआ मोड़ से जीटी रोड होते हुए चतरा मोड़ से पुनः केंदुआ मोड पहुंचा. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने थाना गेट के पास जमकर नारेबाजी की.

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से रेवाली पासवान, राजेश चंद्रवंशी, राम सेवक राणा, डॉ रामानुज केसरी, जितेंद्र चंद्रवंशी, शारदा देवी, हेमंती देवी, मिथलेश कुमार ठाकुर, छोटू चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, प्रवीण कुमार गुप्ता, सुमन कुमार, सुबास कुमार, रोहित कुमार, सुरेंद्र चंद्रवंशी, श्रवण कुमार, उमेश केसरी, बेबी देवी, सोहणी देवी, मीणा देवी, सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version