भवानी का पट खुला, दर्शन कर भक्त हुए विभोर, मंदिरों व पंडालों में उमड़ा सैलाब

हजारीबाग : श्रीश्री शारदीय दुर्गा देवी नव पत्रिका स्नान प्रवेश के साथ बलिदान, पुष्पांजलि, भोज एवं आरती अनुष्ठान मंगलवार को पूजा मंडपों में संपन्न हुआ. इसके साथ ही श्रद्धालु भक्ति से झूम उठे. बंगीय बारोवारी पूजा समिति, हजारीबाग में काफी संख्या में भक्त अनुष्ठान में शामिल हुए. बड़ा बाजार ग्वालटोली चौक पूजा मंडप में प्रात: […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2018 6:26 AM
हजारीबाग : श्रीश्री शारदीय दुर्गा देवी नव पत्रिका स्नान प्रवेश के साथ बलिदान, पुष्पांजलि, भोज एवं आरती अनुष्ठान मंगलवार को पूजा मंडपों में संपन्न हुआ. इसके साथ ही श्रद्धालु भक्ति से झूम उठे. बंगीय बारोवारी पूजा समिति, हजारीबाग में काफी संख्या में भक्त अनुष्ठान में शामिल हुए. बड़ा बाजार ग्वालटोली चौक पूजा मंडप में प्रात: ही शोभायात्रा के साथ महिला श्रद्धालु पहुंचीं. बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति में शाम में आरती के बाद महानिशा की पूजा देर रात हुई.
बिहारी दुर्गा मंडप में पुष्पांजलि, देव्याघोट के आगमन और आरती का आयोजन हुआ. हुरहुरु दुर्गापूजा समिति की ओर से भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. सदर विधायक मनीष जायसवाल व दिलीप गोप ने उपस्थित लोगों व कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया. शहर के आनंदपुरी, फॅारेस्ट कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, केंद्रीय कारा परिसर, झील परिसर, छठ तालाब, खजांची तालाब, पंचमंदिर परिसर, लाखे, मनोकामना शिव मंदिर समेत सभी दुर्गा मंडपों में विधि विधान के साथ भक्तों ने पूजा की. पूरे शहर का भक्तिमय का वातावरण है. श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक पंडालों में उमड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version