”जय स्वच्छता” के नारों से गूंजा चौपारण, प्रशासन, जन प्रतिनिधि, समाज सेवी उतरे सड़क पर

चौपारण : प्रखंड के चट्टी स्थित गांधी स्मारक के पास स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रखंड प्रशासन, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समाज सेवी व व्‍यवसायी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने गांधी जी के प्रतिमा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 7:44 PM

चौपारण : प्रखंड के चट्टी स्थित गांधी स्मारक के पास स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रखंड प्रशासन, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समाज सेवी व व्‍यवसायी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर सफाई अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.

उसके बाद सफाई अभियान की शुरुआत की गयी. जो गांधी स्मारक से चतरा मोड़ होते हुए ब्लॉक मोड़ के प्रिंस होटल तक चला.बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने घर के सामने नाली में कूड़ा कचड़ा नहीं डालें. पूरे मुहल्ले को साफ-सुथरा रखने के लिए तमाम लोगो को प्रेरित करें.

अभियान में चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ धीरज कुमार, थाना सअनी सुबोध सिंह, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, 20 सूत्री अध्यक्ष परमेश्वर साहू, उप प्रमुख मो ताहिर, मुखिया बिनोद सिंह, सरोज केसरी, बिराज रविदास, प्रखंड समन्वयक अनिल पांडेय, समाज सेवी गोपाल प्रसाद केशरी, प्रदीप केशरी, शशि शेखर, राजेश गुप्ता, सन्नी अग्रवाल, निक्कू केसरी, टुन्नू वरवाल, मेवाला गुप्ता, स्वछताग्रही पूजा कुमारी, भुनेश्वर रविदास,धर्मेंद्र कुमार, विजय राम, विकास रजक, मन्नु सिंह सहित कई लोग शामिल थे.