मिट्टी और मोरम से बना डायवर्सन टूटा, दर्जनों गांव का संपर्क मुख्यालय से कटा

हजारीबाग : बड़कागांव – उरीमारी बन रही सड़क के तलशवार के दोनों पुल और सिमरातरी शनिचरी नदी का पुल तोड़ दिया गया है. पुल तोड़ने के बाद इस रास्ते पर सिर्फ मिट्टी और मोरम का डायवर्सन बनाया गया था. बारिश होते ही डायवर्सन टूट गया अब वह किसी काम का नहीं है. इससे दर्जनों गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 10:09 AM

हजारीबाग : बड़कागांव – उरीमारी बन रही सड़क के तलशवार के दोनों पुल और सिमरातरी शनिचरी नदी का पुल तोड़ दिया गया है. पुल तोड़ने के बाद इस रास्ते पर सिर्फ मिट्टी और मोरम का डायवर्सन बनाया गया था. बारिश होते ही डायवर्सन टूट गया अब वह किसी काम का नहीं है. इससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया . इन रास्तों पर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इन रास्तों पर गाड़ियों के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है. मिट्टी और मोरम देकर सिर्फ दो पाइप के सहारे यहां डायवर्सन बनाया गया जो भारी बारिश के बाद बह गया . अब डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा है. आने जाने वाले लोगों को नदी में उतर कर आना जाना पड़ रहा है. इन रास्तों पर दो पहिया और चार पहिया वाहन का चलना मुश्किल है.