1100 कलश यात्रा के साथ टाटीझरिया में नौ दिवसीय शतचंडी सह हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ

हजारीबाग : टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम झरपो में गुरुवार को ग्यारह सौ कलशधारियों की भव्य जलयात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी सह हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. इस दौरान गाजे-बाजे के बीच जयकारों से गुंजायमान झरपो का माहौल भक्तिमय हो गया. प्रातः बेला में देवी मंडप स्थित यज्ञ स्थल से कलशधारी श्रद्धालुगण कतारबद्ध होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 10:05 PM

हजारीबाग : टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम झरपो में गुरुवार को ग्यारह सौ कलशधारियों की भव्य जलयात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी सह हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. इस दौरान गाजे-बाजे के बीच जयकारों से गुंजायमान झरपो का माहौल भक्तिमय हो गया. प्रातः बेला में देवी मंडप स्थित यज्ञ स्थल से कलशधारी श्रद्धालुगण कतारबद्ध होकर 4 किलोमीटर दूर काली चट्टान धाम पहुंचे.

जहां आचार्य भरत पांडेय व उपाचार्य जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पंडितों की टोली द्वारा की गयी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने अपने कलश में जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां परिक्रमा उपरांत श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश को स्थापित किया. जलयात्रा अनुष्ठान में बतौर मुख्य अतिथि बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव शामिल हुए व यज्ञ मंडप में मत्था टेक क्षेत्र की सुख, समृद्धि व शांति की मंगलकामना की.

अमित ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे मन को असीम शांति व उत्साह का सुखद अनुभव प्राप्त होता है. यज्ञ समिति ने बताया कि अयोध्या के प्रख्यात प्रवचनकर्ता अनिता मिश्रा व अरुण शास्त्री संध्या प्रवचन प्रस्तुत करेंगे. वहीं, अनुष्ठान के दौरान मीना बाजार एवं झूले मनोरंजन का केंद्र होंगे.

आयोजन को सफल बनाने व मौके पर समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद, सचिव किशोरी ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामविलास साव, व्यवस्थापक बालेश्वर महतो, सरयू राम, छोटन कुमार, ज्योतिष पंडा, किशोर सोनी, अजय कुमार सहित तमाम सदस्य व बड़ी तादाद में ग्रामीण थे.