दक्षिण अफ्रीका काम करने गये झारखंड के दो शख्स जेल में बंद, परिजनों ने लगायी गुहार

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर निवासी 23 वर्षीय गिरधारी महतो (पिता – रामेश्वर महतो) पिछले एक माह से दक्षिण अफ्रीका के जेल में कैद है. गिरिधारी महतो के साथ बोकारो जिला अंतर्गत चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सिधाबारा निवासी 23 वर्षीय दिनेश्वर महतो (पिता कामेश्वर महतो) भी पिछले एक महीने से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2018 6:34 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर निवासी 23 वर्षीय गिरधारी महतो (पिता – रामेश्वर महतो) पिछले एक माह से दक्षिण अफ्रीका के जेल में कैद है. गिरिधारी महतो के साथ बोकारो जिला अंतर्गत चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सिधाबारा निवासी 23 वर्षीय दिनेश्वर महतो (पिता कामेश्वर महतो) भी पिछले एक महीने से दक्षिण अफ्रीका के मलावी जेल में बंद है.

दोनों व्यक्ति पिछले वर्ष नवम्बर 2017 से कल्पतरु नामक कंपनी के ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए मलावी गये थे. इसी दरम्यान दोनों व्यक्ति के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि उनपर रेप का झूठा मुकदमा लगाया गया है और पिछले 19 अप्रैल 2018 से मलावी जेल में कैद है. दोनों के परिजनों ने राज्य सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से रिहाई कराने की गुहार लगाई है. इस बाबत प्रवासी भारतीयों के सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया.

Next Article

Exit mobile version