शहर में डिजनीलैंड मेला का आगाज

हजारीबाग : स्वदेशी इंटरप्राइजेज डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ शुक्रवार को इंद्रपुरी सिनेमा हॉल परिसर में किया गया. उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काट कर किया. संचालक मो शाहिद ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिए मेले में मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. टावर झूला, ब्रेकडांस झूला, ड्रेगन झूला आकर्षण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:54 AM

हजारीबाग : स्वदेशी इंटरप्राइजेज डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ शुक्रवार को इंद्रपुरी सिनेमा हॉल परिसर में किया गया. उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काट कर किया. संचालक मो शाहिद ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिए मेले में मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. टावर झूला, ब्रेकडांस झूला, ड्रेगन झूला आकर्षण का केंद्र होगा. महिलाओं के लिए चूड़ी स्टोर एवं श्रृंगार स्टोर लगाया गया है. बच्चों के लिए मिक्की माउस व पानी बोर्ड आकर्षण का केंद्र होगा. लखनवी वेलपुरी समेत अन्य व्यंजनों के स्टॉल यहां लगाये गये हैं. मेले का आयोजन 22 जून तक होगा. मौके पर सत्यम कुमार, मो मकसूद, मो टीपू आलम, मनीष कुमार प्रवीण कुमार शामिल थे.