हजारीबाग : चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
हजारीबाग : नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को संत कोलंबा कॉलेज में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने कर्मियों को सुबह 10 बजे से एक बजे तक प्रशिक्षण दिया. द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मंगलवार को 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक संत कोलंबा के बायोटेक […]
हजारीबाग : नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को संत कोलंबा कॉलेज में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने कर्मियों को सुबह 10 बजे से एक बजे तक प्रशिक्षण दिया. द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मंगलवार को 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक संत कोलंबा के बायोटेक कमरा-दो तथा बीसीए-दो में तथा द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक बीसीए-एक व इग्नू हॉल में दिया जायेगा.
डीसी, एसपी व एसडीओ ने बूथों का निरीक्षण किया: बूथों की साफ-सफाई व व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के पदाधिकारियों को दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रविशंकर शुक्ला, आरक्षी अधीक्षक अनीश गुप्ता, एसडीओ आदित्य रंजन सहित निर्वाची पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र स्थित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया.
मंडईकला, नूरा, शहरी क्षेत्र आदि में स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया. मंडईकला स्थित नये जोड़े गये बूथों का जायजा लिया. मौके पर फाहिमा अकादमी हाई स्कूल मंडई कला, नगरपालिका मवि हनुमान मंदिर, लक्ष्मी मुस्लिम बालिका मवि, सामुदायिक भवन मंडईकला, पंचायत भवन मंडईकला, कालीबाड़ी रोड स्थित बूथों पर व्यवस्था का जायजा लिया. सभी सेक्टर व जोनल दंडाधिकारियों के अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. 16 अप्रैल को मतदान के दिन स्वच्छ व शांतिपूर्ण व्यवस्थित मतदान कराने को लेकर सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
