हजारीबाग : बोले विधायक मनीष जायसवाल- 2019 लोकसभा की झलक दिखायें मतदाता

हजारीबाग : नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी महापौर रौशनी तिर्की व उप महापौर राजकुमार लाल के समर्थन में सदर विधायक मनीष जायसवाल अहले सुबह से देर शाम तक चुनावी दौरा किया. श्री जायसवाल मंडईकला, राणा मुहल्ला, कोलघट्टी, जबरा, नूतन नगर के कॉलोनी, लाखे, मासीपीढ़ी व पतरातू क्षेत्र के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 1:26 PM

हजारीबाग : नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी महापौर रौशनी तिर्की व उप महापौर राजकुमार लाल के समर्थन में सदर विधायक मनीष जायसवाल अहले सुबह से देर शाम तक चुनावी दौरा किया. श्री जायसवाल मंडईकला, राणा मुहल्ला, कोलघट्टी, जबरा, नूतन नगर के कॉलोनी, लाखे, मासीपीढ़ी व पतरातू क्षेत्र के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. मौके पर उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में आप नरेंद्र मोदी को साथ देना चाहते है, तो उसकी झलक निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन देकर दिखायें.

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र, राज्य की व्यवस्था को मजबूती देने के लिए निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में अनेक लोग आपको तरह-तरह की प्रलोभन देकर वादा करेंगे, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. महापौर प्रत्याशी रौशनी तिर्की, उपमहापौर प्रत्याशी राजकुमार लाल, न्यू एरिया, लोहसिंघना रोड, शिवपुरी, कदमा समेत कई मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. दोनों प्रत्याशियों ने हजारीबाग निगम के संपूर्ण विकास के लिए समर्थन मांगा. कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. अब निगम में भी भाजपा की सरकार बना कर मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों को मजबूत करें.