ज्ञानवर्द्धक है प्रभात खबर का आयोजन

टाटीझरिया-दारू : प्रभात खबर द्वारा आयोजित झारखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 166 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें टाटीझरिया प्रखंड के तीन विद्यालय के 76 विद्यार्थी और दारू के दो स्कूल के 43 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें नेशनल पब्लिक स्कूल टाटीझरिया के 34, क्रिएटिव उवि छोटा डहरभंगा के 22 और एडिशन पब्लिक स्कूल के 21 बच्चे, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 9:04 AM
टाटीझरिया-दारू : प्रभात खबर द्वारा आयोजित झारखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 166 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें टाटीझरिया प्रखंड के तीन विद्यालय के 76 विद्यार्थी और दारू के दो स्कूल के 43 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें नेशनल पब्लिक स्कूल टाटीझरिया के 34, क्रिएटिव उवि छोटा डहरभंगा के 22 और एडिशन पब्लिक स्कूल के 21 बच्चे, स्वामी विवेकानंद उवि झुमरा के 13, आइएमएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के 30 और आइडियल चिल्ड्रेन स्कूल अमनारी सदर के 46 बच्चे शामिल हुए. परीक्षा में कक्षा आठ से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए.
इसमें सीबीएसइ बोर्ड व झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी के लिए एक ही प्रश्न पत्र दिया गया था. प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को प्रभात खबर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. परीक्षा में सभी विद्यालय से टॉपर दो विद्यार्थी को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा. इसके बाद जोनल और राज्य स्तर की परीक्षा होगी. इसमें अव्वल आनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया में परीक्षा का आयोजन प्राचार्य सुधा कुमारी के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस आयोजन से विद्यार्थियों का मनोबल व जिज्ञासा में वृद्धि होगी. यह एक अच्छी पहल है.
शिक्षक मुबारक अंसारी, ललित कुमार सिन्हा, रश्मि कुमारी ने सहयोग किया. नेशनल पब्लिक स्कूल टाटीझरिया के निदेशक रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्य प्रकाश कुमार यादव, आनंद शर्मा, सुरेश, राजेंद्र यादव, भोलेनाथ का सहयोग रहा. क्रिएटिव उवि डहरभंगा के प्राचार्य गोपाल साव, महेंद्र यादव, प्रकाश, सुशील कुमार चौधरी, वीरेंद्र राणा, महादेव महतो ने परीक्षा आयोजन में सहयोग किया. स्वामी विवेकानंद उवि झुमरा के प्राचार्य नंदकिशोर सिंह, शिक्षक मुनेश्वर शर्मा, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, उदित कुमार, आइडियल चिल्ड्रेन स्कूल अमनारी सदर के प्राचार्य राकेश कुमार शर्मा, शिक्षक रंजीत कुमार, संदीप कुमार सिंह, राम प्रकाश, शबनम खातून, अनुज कुमार, रोहित प्रसाद, इंतखाब अंसारी व आइएमएस इंग्लिश स्कूल दारू के प्राचार्य जयराम, शिक्षक थेनमोजी, विनोजी, विजय नाथी माला समेत कई शिक्षकों ने परीक्षा की तैयारी कराने में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया. सभी शिक्षकों ने प्रभात खबर के ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version