कार व बाइक की टक्कर में युवक की मौत
घायल को ले जाना था गुमला अस्पताल, पर एंबुलेंस चालक ले गया निजी अस्पताल
सिसई. सिसई में एंबुलेंस चालक की लापरवाही से सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गयी. डड़हा गांव स्थित साहू मोटर्स के समीप बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार बिशुनपुर सेरका चट्टी गांव निवासी कुशल तुरी (38) गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया, परंतु गंभीर स्थिति देखते हुए कुशल को सिसई से गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परंतु एंबुलेंस चालक ने अपने फायदे के लिए घायल को गुमला की जगह एक निजी अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद एंबुलेंस चालक मृतक को गुमला सदर अस्पताल लाकर छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार गलत लेन में तेज गति से रांची से सिसई आ रहा था. इस दौरान साहू मोटर्स के समीप गुमला से आ रही (ओडी-16एफ-6434) वैगनार कार से बाइक की भिड़ंत हो गयी. रेफरल अस्पताल सिसई के डॉक्टर चंदन मिश्रा ने घायल का प्राथमिक उपचार कर घायल की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए घायल को 2.40 बजे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति के अज्ञात होने व उसके साथ कोई परिजन नहीं होने के कारण एंबुलेंस चालक को रेफर कागज देकर घायल को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाने का निर्देश दिया. किंतु डॉक्टर के निर्देश के बावजूद चालक ने घायल को सदर अस्पताल न ले जाकर सिसई स्थित एक निजी अस्पताल ऑर्थो केयर में भर्ती करा दिया. अचानक 4.20 बजे चालक ने एंबुलेंस को लेकर गुमला सदर अस्पताल पहुंचा और लोगों को घायल की मौत रास्ते में होने की बात कही.
यह नियम विरुद्ध है
डॉक्टर चंदन मिश्रा ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति को जहां के लिए रेफर किया जाता है, एंबुलेंस चालक को उसे वहीं ले जाने का नियम है. कोई चालक उसे दूसरी जगह ले जाता है, तो यह नियम के विरुद्ध है.
जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी
रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ ललिता मिंज ने कहा कि चालक रेफर स्थान के अतिरिक्त दूसरे जगह घायल को ले गया है. इस मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
