तेलंगाना से लौटे मजदूर, झारखंड में करेंगे आंदोलन
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से लौटे गुमला जिले के मजदूर झारखंड में आंदोलन करेंगे. नागरकुरनूल में नहर निर्माण में गुमला के 85 मजदूर लगे हुए थे. जिन्हें तीन माह से मजदूरी नहीं मिली है.
गुमला. तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से लौटे गुमला जिले के मजदूर झारखंड में आंदोलन करेंगे. नागरकुरनूल में नहर निर्माण में गुमला के 85 मजदूर लगे हुए थे. जिन्हें तीन माह से मजदूरी नहीं मिली है. कंपनी द्वारा मजदूरी नहीं मिलने पर ये मजदूर किसी प्रकार उधार पेंचा पैसा लेकर गुमला लौट आये हैं. परंतु, अब अपनी मेहनत के पैसा की मांग को लेकर मजदूरों ने आंदोलन की रणनीति तय की है. मजदूरों ने कहा है कि झारखंड सरकार हमारा पैसा दिलवा दें. इसके लिए तेलंगाना सरकार से बात करें, ताकि तेलंगाना सरकार नहर बनवा रही कंपनी से बातचीत कर सभी 85 मजदूरों का मजदूरी भुगतान करा सके. अगर सरकार मजदूरी भुगतान नहीं कराती है, तो सभी मजदूर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. तेलंगाना घटना को लेकर गुमला के पालकोट प्रखंड स्थित बघिमा पंचायत में मजदूरों की बैठक भी हुई. बैठक में तेली समाज के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग उपस्थित थे. बैठक में सभी के राय के बाद निर्णय लिया गया कि पहले अपनी मांगों को प्रशासन के पास रखेंगे. इसके बाद भी मजदूरी नहीं मिलती है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
इन मजदूरों का पैसा बकाया है
तेलंगाना से लौटे मजदूर रैनू साहू, स्वरुप साहू, विधा साहू, संजय साहू, मुटूरू साहू, दिलबर साहू, अनिल साहू, शनि साहू, कुंजल साहू, बोबी साहू, बुधराम साहू, रामचंद्र साहू, राजकुमार साहू, अनिल साहू, निर्मल साहू, दिलीप साहू, घनश्याम साहू, अवतार साहू, मनभरू साहू, अरूण साहू, बबलू साहू, गुलाब साहू, अजीत साहू है. सभी बघिमा नकटीटोली गांव के हैं. अन्य मजदूर जो तेलंगाना से वे रास्ते में हैं. उसमें नकटीटोली के मुन्ना साहू, रवि साहू, फूलचंद्र साहू, सोमनारायण साहू, विक्रम साहू, संजु साहू, जोवारी साहू हैं. जबकि अन्य 50 से अधिक मजदूर दूसरे गांव के हैं. इन मजदूरों ने कहा है कि तीन माह का मजदूरी कंपनी नहीं दिया. किसी का 30 तो किसी को 40, 50 व 60 हजार रुपये मजदूरी बकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
