राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें : पीडीजे

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें : पीडीजे

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:05 PM

गुमला. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट गुमला में होगा. इस संबंध में तैयारी का जायजा लेने के लिए पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र ने समय-समय पर संबंधित विभागों के पदधारियों से बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये. इस क्रम में शुक्रवार को पीडीजे ने सभी न्यायिक पदाधिकारीगण व अधिवक्ता के साथ बैठक की. बैठक में पीडीजे ने न्यायिक पदाधिकारी से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये. साथ ही संबंधित न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को चिह्नित कर प्री कॉन्सिलिएशन सीटिंग कर मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. अधिवक्ताओं से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने के लिए कोशिश करने के लिए कहा. बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई, जिसमें इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता उपस्थित थे. इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे. बैठक में एडीजे प्रथम प्रेम शंकर, फैमिली जज ओम प्रकाश, एडीजे द्वितीय मनोज शर्मा, एडीजे तृतीय भूपेश कुमार, एडीजे चतुर्थ संजीव भाटिया, डीएलएसए सचिव राम कुमार लाल गुप्ता, एलडीसी डीएन ओहदर, अधिवक्ता नंदलाल, राकेश रंजन, अवनीत पांडे, बलदेव शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है