वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता बच्चे सम्मानित
खेलकूद बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी : सीओ
घाघरा. प्रखंड के बड़काडीह एजी चर्च स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह एथलेटिक्स का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ खाखा सुशील कुमार समेत अन्य अतिथियों ने मशाल जला कर किया. वहीं 100 मीटर, 200 मीटर व रिले रेस समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों का अतिथियों ने सम्मानित किया. मुख्य अतिथि सीओ खाखा सुशील कुमार ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक व आदिवासी नृत्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि झारखंड की संस्कृति, सभ्यता व समृद्ध विरासत का जीवंत चित्रण है. सीओ ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन, टीम भावना व नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हैं. विद्यालय के निदेशक फ्रांसिस टोप्पो ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ खेल, संस्कृति व नैतिक मूल्यों से जोड़ना है. विद्यालय आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को बेहतर मंच प्रदान करता रहेगा. मौके पर प्रधानाध्यापिका महासागरी टोप्पो, महालक्ष्मी बेक, उषा बेक, सपना लकड़ा, बिरसाई, माला मिंज, संतोष, सुमन मिंज, सुनील नगेसिया, मनोज मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
