केंद्र सरकार से लड़-झगड़ कर रेलवे को यहां ले ही आयेंगे : सुखदेव भगत

रेलवे मेरी प्राथमिकी सूची में है. रेलवे के लिए कोरवा में सर्वे शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक इधर सर्वे का कार्य शुरू नहीं किया गया है. हो सकता है कि केंद्र में हमारी सरकार नहीं होने के कारण केंद्र सरकार इधर ध्यान नहीं दे रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:07 PM

गुमला़ रेलवे मेरी प्राथमिकी सूची में है. रेलवे के लिए कोरवा में सर्वे शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक इधर सर्वे का कार्य शुरू नहीं किया गया है. हो सकता है कि केंद्र में हमारी सरकार नहीं होने के कारण केंद्र सरकार इधर ध्यान नहीं दे रही है. लेकिन प्रयास है कि गुमला जिला में भी ट्रेन चले. चाहे जैसे भी हो सरकार से लड़-झगड़ कर रेलवे को यहां ले ही आयेंगे. उक्त बातें लोहरदगा लोस के सांसद सुखदेव भगत ने शनिवार को गुमला के लोहरदगा रोड में सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा के कार्यालय का उदघाटन के दौरान कही. सांसद ने कहा कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के गुमला जिला के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि गुमला जिला में पलायन एक बड़ी समस्या रही है. इस समस्या को पर्यटन से दूर किया जा सकता है. यहां आंजनधाम, टांगीनाथ धाम, सिर सिता नाले, रामरेखा धाम जैसे कई धार्मिक एवं नेतरहाट जैसे कई पर्यटन स्थल हैं. ऐसे क्षेत्रों को ध्यान में रखकर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाये तो नि:संदेह पलायन को रोका जा सकता है. इस दौरान सांसद ने गुमला में सैनिक स्कूल खोले जाने की चर्चा करते हुए कहा कि मंत्रालय से सैनिक स्कूल खोलने के लिए जवाब आया है. लेकिन पीपीपी मोड में स्कूल चलाने की कंडीशन रखी गयी है. हमारा प्रयास है कि स्कूल का संचालन सरकारी स्तर पर हो. वहीं सांसद ने आमजनों से अपील किया कि वे अपनी समस्याओं को सांसद प्रतिनिधि के कार्यालय में जरूर रखे. उन्होंने कहा कि वे भले ही इंडिया गठबंधन से सांसद हैं. लेकिन आम जनता यह नहीं सोचे कि वे दूसरी पार्टी के सांसद हैं. वे हर जनता के सांसद हैं. बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को रखे. आम जनता की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से कार्यालय खोला गया है. इस कार्यालय में आम जनता अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान हो. मौके पर नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, आशिक अंसारी, अकील रहमान, राजनील तिग्गा, गुलाम सरवर, जय कुमार, बैबुल अंसारी, मोहम्मद इबरार, दीपक विश्वकर्मा, शहजाद अंसारी, शनि राम, रोहित उरांव विक्की, मोहम्मद साहेब सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है