जंगली हाथी ने उत्पात मचाया

प्रखंड के जरडा पंचायत स्थित हुटार गांव निवासी रंथू गिरी के खेत मे लगे गेहूं की फसल को गत बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 5:24 PM

27 गुम 2 में फसल को दिखाते किसान

जारी. प्रखंड के जरडा पंचायत स्थित हुटार गांव निवासी रंथू गिरी के खेत मे लगे गेहूं की फसल को गत बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर दिया. पीड़ित रंथू गिरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन से लगातार जंगली हाथी द्वारा मेरा खेत में लगे गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा दोन खेत भी नहीं है. जिस कारण धान फसल नहीं कर पाता हूं. मेरा सिर्फ टाड़ है. जिस पर गेहूं का फसल उगाता हूं. जिससे साल भर खाने के लिए हो जाता है. लेकिन जंगली हाथी द्वारा बार बार बर्बाद कर दे रहा है. जिससे परिवार मे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है