पति से कहासुनी हुई, तो पत्नी ने की आत्महत्या

पति से कहासुनी हुई, तो पत्नी ने की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2025 8:35 PM

भरनो. थाना क्षेत्र के लेकोटोली निवासी संदीप आइंद उर्फ मुन्ना की पत्नी पूनम कुमारी (32) ने बीते सोमवार की रात अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. संदीप व पूनम बीते तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी. पूनम पहले से शादीशुदा है. वह अपने पहले पति व दो बच्चों को पहले छोड़ चुकी थी और संदीप से शादी की थी. संदीप व पूनम के दो साल की बेटी भी है. इधर पूनम बीते पांच माह की गर्भवती थी. पति संदीप ने बताया कि बीती रात उसके व पूनम के बीच घरेलू बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद पूनम कमरे में गयी और अपने दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली. संदीप ने बताया कि उसने खिड़की से पूनम को फांसी पर लटके देखा, तो दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं टूटने पर पुलिस को जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वृद्ध की मौत, शव परिजनों को सौंपा

गुमला. शहर के पटेल चौक के समीप ठंड लगने से वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उक्त वृद्ध कई दिनों से पटेल चौक स्थित पानी टंकी के पास आश्रय लिए था. बीती रात को ठंड लगने से उसकी जान चली गयी. स्थानीय लोगों की पहल से मृतक के परिजनों को खोज कर शव सौंप दिया गया. व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है