प्रखंडों में लगे शिविरों में संग्रह हुए 42 यूनिट रक्त
प्रखंडों में लगे शिविरों में संग्रह हुए 42 यूनिट रक्त
By Prabhat Khabar News Desk |
August 11, 2025 10:07 PM
...
गुमला. रक्तदान जीवनदान के तहत जिले भर में रक्तदान शिविर लगाया गया. हर दिन एक प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है, जहां इच्छुक लोग रक्तदान कर रहे हैं. बीते 28 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रखंडों में लगे शिविरों में 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. भरनो प्रखंड में 28 जुलाई को आयोजित शिविर में पांच यूनिट रक्त, 29 को सदर प्रखंड में पांच यूनिट, 30 को बिशुनपुर में पांच यूनिट, 31 को पालकोट में तीन यूनिट, एक अगस्त को सिसई में पांच यूनिट, दो को चैनपुर में दो, यूनिट, छह को बासिया में नौ यूनिट, सात को डुमरी में दो यूनिट, आठ को जारी में दो यूनिट व 11 अगस्त को घाघरा प्रखंड में दो यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य जिले में जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करना है. शिविरों के माध्यम से कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जिला रक्त केंद्र में सुरक्षित रूप से संग्रह कर आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे रक्तदान जैसे मानव सेवा के कार्य में आगे आयें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है