आज से सप्लाई पानी मिलने की उम्मीद

आज से सप्लाई पानी मिलने की उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:05 PM

गुमला. गुमला शहर में एक बार फिर सप्लाई पानी तीन दिनों से बंद है, जिससे गुमला शहर में निवास करने वाले 50 हजार से अधिक लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि पानी आपूर्तिकर्ता ने कहा है कि 14 अगस्त से पानी सप्लाई सुचारू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने से पानी सप्लाई बंद थी. इधर चेंबर ऑफ काॅमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि विभाग की लापरवाही से तीन दिन से गुमला शहर के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. एक तरफ जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. दूसरी तरफ गुमला शहर के लोगों को दो बाल्टी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

परिदर्शन समारोह का आयोजन

गुमला. पालकोट रोड स्थित रोटरी क्लब कार्यालय में इनरव्हील क्लब द्वारा परिदर्शन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ डिस्ट्रिक चेयरमैन रश्मि गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि थोड़ी संख्या होने के बावजूद गुमला क्लब की महिलाएं कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही है. संचालन फ्लोरा मिंज व उषा गुप्ता ने रश्मि मिंज के जीवन परिचय की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन कुमारी मिली ने किया. मौके पर फुलो देवी, अनीता, संगीता, राजकुमारी, पूनम सोनी, किरण, पार्वती आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है