शहर के कई इलाकों में जलसंकट गहराया : शैल मिश्रा

गुमला नगर परिषद की निवर्तमान वार्ड कमिश्नर शैल मिश्रा ने कहा है कि धूप की तपिश के साथ शहर में पेयजल के किल्लत की आहट सुनायी देने लगी है.

By VIKASH NATH | April 30, 2025 10:38 PM

30 गुम 61 में शैल मिश्रा प्रतिनिधि, गुमला गुमला नगर परिषद की निवर्तमान वार्ड कमिश्नर शैल मिश्रा ने कहा है कि धूप की तपिश के साथ शहर में पेयजल के किल्लत की आहट सुनायी देने लगी है. उपायुक्त की पहल पर नगर में पेयजलापूर्ति का जिम्मा नगर परिषद को सौंपने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. लेकिन अहम जनसुविधाओं से सदैव विमुख रह रहे नप प्रशासन भीषण गर्मी में आम जनता की प्यास बुझा पाने में कामयाब होगी या नहीं इसमें संशय बरकरार है. वार्ड संख्या 21 की निवर्तमान पार्षद शैल मिश्रा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त पानी टंकी का निर्माण किया जाना अभी भी अधर में लटका हुआ है. नगर के विभिन्न वार्डो के कई मुहल्लों में अभी भी पेयजलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तारीकरण नहीं हो पाया है. नगर परिषद द्वारा इस बाबत डीपीआर संबंधित विभाग को भेज दिये जाने की बात कही जाती है. लेकिन पिछले पांच वर्षों में भी इस दिशा में कार्य प्रगति नहीं होना विभागीय निष्क्रियता को दर्शाता है. शहर के मुख्य पथों में शुमार पालकोट रोड में नये पाइप लाइन का विस्तारीकरण नहीं होने के कारण इस सड़क के आधे भाग में पिछले 12 वर्षों से जलापूर्ति बाधित है. विभागीय अधिकारियों से कई बार इस आशय का अनुरोध किये जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. इसी प्रकार घनी आबादी वाले डीएसपी रोड के आधे भाग में विगत तीन वर्ष पहले नया पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है. सरनाटोली, केदार बगान आदि इलाकों के लोग तो अभी भी पेयजलापूर्ति की सुविधा से कोसों दूर है. इन इलाकों में भी पाइप लाइन अभी तक नहीं विस्तारित किया जा सका है. उक्त परिस्थिति में नगर परिषद इस गर्मी में आम जनता की प्यास बुझाने में किस हद तक कामयाब होती है. यह देखने वाली बात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है