मतदान लोकतंत्र की आत्मा : अगस्तुस एक्का

परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक खुशबू रूपाली टोप्पो ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों व एनएसएस स्वयंसेवकों को मतदान की शपथ दिलायी. इस दौरान सभी ने माई इंडिया माई वोट के संदेश के साथ लोक तांत्रितक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य अगस्तुस एक्का ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और समाज में अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि लोकतंत्र व अधिक मजबूत हो सके. एनएसएस यूनिट वन के कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है. ऐसे कार्यक्रम युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस यूनिट टू के कार्यक्रम पदाधिकारी अंजना कुजूर ने किया. कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी, शिक्षक व एनएनएस के स्वयंसेवक शामिल थे.

निराला हॉस्पिटल में शिविर आज

गुमला. जनविकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला आई हॉस्पिटल कुम्हारटोली लोहरदगा रोड गुमला में 25 जनवरी को निशुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन सह रेटिना विशेषज्ञ डॉ समीर कुमार, नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक कुमार व रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉ नीलू कुमारी मरीजों की आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण करेगी. शिविर में रेटिना, आंसू की थैली, ट्रेजियम, क्लोजियम आदि का भी ऑपरेशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >