प्रतिनिधि, गुमला गुमला जिले में देश के 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन एवं शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण के लिए समय तय किया गया है. जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुमला के पीएइ (परमवीर अलबर्ट एक्का) स्टेडियम में होगा. जहां मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा तिरंगा झंडा को फहराकर तिरंगा झंडा को सलामी देंगे. इस दौरान समारोह स्थल पर उपस्थित लोगों को सीआरपीएफ, जिला सशस्त्र बल, सहायक पुलिस (महिला एवं पुरुष), होम गार्ड के जवानों एनसीसी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों का कदम से कदम मिलाकर परेड का नजारा व घोष दल के बच्चों का बैंड प्रस्तुती देखने को मिलेगा. इसके साथ ही झांकी माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद जिला प्रेस क्लब व प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच होगा. इन स्मारकों पर होगा माल्यार्पण स्थान समय (प्रात:) शहीद स्मारक (टावर चौक) 8.30 बजे महात्मा गांधी प्रतिमा (इडोर स्टेडियम) 8.35 शहीद स्मारक (कचहरी रोड) 8.40 भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा (पार्क) 8.45 परमवीर अलबर्ट एक्का प्रतिमा 8.50 इन स्थानों पर होगा झंडोत्तोलन उपायुक्त आवासीय कार्यालय 8.20 परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम 9.00 अनुमंडल कार्यालय गुमला 10.35 जिला परिषद कार्यालय 10.45 वन प्रमंडल कार्यालय गुमला 10.55 रेड क्रॉस सोसायटी गुमला 11.05 उपायुक्त कार्यालय (समाहरणालय भवन) 11.30 पुलिस लाइन चंदाली 11.50
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
