सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा लिखे : उमेश

वर्मा क्लासेज प्रेमनगर चैनपुर में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए रविवार को शुभकामना दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया

चैनपुर. वर्मा क्लासेज प्रेमनगर चैनपुर में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए रविवार को शुभकामना दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सेंटर के निदेशक उमेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान संयम बनाये रखने तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा लिखने के लिए प्रेरित किया. रिटायर शिक्षक छटन साहू ने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई के साथ-साथ समय का सही उपयोग अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र हल करते समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा ने छात्रों को परीक्षा के दौरान नहीं घबराने और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा लिखने की बात कही. मौके पर अविनाश कुमार पाठक, मीना वर्मा, अर्पिता कुमारी, सोनम कुमारी, अंजलि कुमारी, परी अक्षरा कुमारी, सुंबुल साना, जारीन हसन, नेहा केरकेट्टा, अंजली लकड़ा, सोनी एक्का, इसाबेल खलखो, एलीन बखला, प्रिंसी कुमारी, राहुल राज बड़ा, आदर्श कुमार, जुनैद, अदनान, उमेश उरांव, अखिल बड़ा, अभिषेक लकड़ा, सौमिक कुमार, कंदर्प शर्मा, नयन कुमार, रुद्र केशरी, सिद्धिविनायक केशरी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >