गुमला बार एसोसिएशन चुनाव में 251 मतदाताओं में से 237 ने डाला वोट

गुमला बार एसोसिएशन चुनाव में 251 मतदाताओं में से 237 ने डाला वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 9:18 PM

मतगणना में गड़बड़ी के बाद देर रात तक चली री-काउंटिंग गुमला. गुमला जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान के लिए निर्धारित समय चार बजे तक मतदान किया गया. मतदान में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभायी. शाम चार बजे तक कुल 251 मतदाताओं में से 237 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 14 मतदाता मतदान नहीं कर सके. चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ सक्रिय नजर आये और वोटरों से समर्थन करने की अपील करते रहे. मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रही. कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, जिससे माहौल पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित बना रहा. शाम चार बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गयी. मतदान केंद्र के आसपास उत्सुकता का माहौल देखने को मिला. मतगणना के बीच में एक बार मतगणना गड़बड़ा गयी. इस कारण दोबारा मतगणना (री काउंटिंग) की प्रक्रिया शुरू की गयी. खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी था. इस दौरान प्रत्याशियों व समर्थकों को मतगणना के नतीजों का इंतजार रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है