लागत से भी कम मूल्य पर फल दे रहा विशाल क्लब

लागत से भी कम मूल्य पर फल दे रहा विशाल क्लब

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 9:46 PM

गुमला. न्यू विशाल क्लब छठ पूजा समिति सिसई रोड गुमला द्वारा लागत से भी कम मूल्य पर फलों का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए क्लब ने प्रकाश होटल के समीप स्टॉल लगाया है. स्टॉल का उदघाटन ब्लू डायमंड सोसाइटी गुमला के अध्यक्ष सह समाज सेवी मनोज सिंह ने किया. क्लब के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा व सचिव अभिनंदन जायसवाल लक्की ने बताया कि स्टॉल में केला 301 रुपये कांधी, सेब 551 रुपये पेटी, संतरा 40 रुपये केजी, नारियल 30 रुपये प्रति पीस, अनाजर 110 रुपये केजी, अमरूद 50 रुपये केजी, सीताफल 40 रुपये पीस, अनानस 30 रुपये पीस, बैर 50 रुपये केजी व केतारी 10 रुपये पीस की दर से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को भी फलों का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है