विकास भारती ने तीन अनाथ बेटियों को लिया गोद

घाघरा प्रखंड के नावाडीह गांव में सड़क दुर्घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया.

By VIKASH NATH | September 7, 2025 4:40 PM

7 गुम 13 में बेटियों को गोद लिया प्रतिनिधि, गुमला घाघरा प्रखंड के नावाडीह गांव में सड़क दुर्घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया. इस दर्दनाक हादसे में नावाडीह गांव निवासी प्रकाश उरांव की मौत हो गयी. उनकी मौत से परिवार का सहारा टूट गया और उनकी तीन मासूम बेटियां जिनकी उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच है. अनाथ हो गयी, पिता की असमय मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां पहले ही घर छोड़कर जा चुकी है. इसलिए तीनों बेटियों को विकास भारती बिशुनपुर ने गोद लिया. अब इन बच्चों की परवरिश व शिक्षा विकास भारती की जिम्मेवारी है. विकास भारती आगे आया पिता की मृत्यु के बाद परिवार पूरी तरह असहाय हो गया है. बच्चों की देखभाल व पढ़ाई का संकट सामने खड़ा है. गांव के लोग भी इस घटना से बेहद दुखी हैं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं. इसी बीच विकास भारती बिशुनपुर के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने आगे आकर तीनों बच्चियों की शिक्षा व भविष्य की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संस्था इन मासूमों को न केवल शिक्षा दिलायेगी. बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनायेगी. संस्था के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत नवाडीह गांव पहुंचे और उन्होंने बच्चियों की पढ़ाई-लिखायी के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. उनका कहना है कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था निरंतर प्रयास करेगी. ग्रामीणों की उपस्थिति मौके पर पीतांबर लोहरा, तारा देवी, रघु उरांव, मारवाड़ी उरांव, सबूर उरांव, विजेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने बच्चियों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विकास भारती की पहल का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है