सड़क हादसे में दो युवक घायल, रेफर

सड़क हादसे में दो युवक घायल, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2025 9:15 PM

डुमरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत एकंबा मोड़ व भागीटोली गांव के बीच रविवार की रात सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में जुरमू निवासी स्व दिलीप टोप्पो का पुत्र आर्यन टोप्पो (18) व रूडोल एक्का का पुत्र आमोद एक्का है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक रजवाल में क्रिकेट मैच देख कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. इस बीच एकंबा मोड़ व भागीटोली गांव बीच उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर गिर गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया प्रदीप मिंज को दी. सूचना मिलते मुखिया मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया.

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

घाघरा. थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली के समीप टेंपो व टीवीएस की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बसाइरटोली निवासी सुनीता देवी पोढ़ा जवारी निवासी गर्भवती महिला फुलमनिया देवी व मनातु निवासी राजकुमार उरांव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सुनीता देवी व फुलमनिया देवी टेंपो में सवार होकर जा रही थी. इस बीच पीठवरटोली के समीप सामने से आ रही टीवीएस से टेंपो की टक्कर हो गयी. टीवीएस पर राजकुमार उरांव था. घटना में तीनों घायल हो गये. सबसे अधिक चोट गर्भवती महिला फुलमनिया देवी को लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है