गुमला. सदर थाना के करंजमोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायलों में लट्ठाटोली निवासी आशीष टोप्पो व रमेश टोप्पो शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने दोस्त विपिन टोप्पो को लेने के लिए बाइक से गुमला की ओर जा रहे थे. इस दौरान करंज मोड़ के समीप सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में आशीष व रमेश दोनों घायल हो गये, जबकि दूसरा बाइक सवार युवक वहां से अपनी बाइक लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया.
बस की टक्कर से एक घायल
गुमला. रायडीह थाना के टाटीटोली के समीप सवारी बस की ठोकर से कोलेबिरा निवासी राजू साहू (35) घायल हो गया. बस की टक्कर से राजू को अंदरूनी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार राजू साहू को जिस बस की टक्कर लगी, वह उसी बस का सवारी था. बस डुमरी की ओर आकर टाटीटोली के समीप रुकी थी. बस रुकी, तो राजू बस से नीचे उतरा. कुछ देर रुकने के बाद जब बस चलने लगी, तो बस में चढ़ने के दौरान राजू को टक्कर लग गयी, जिससे वह घायल हो गया.बाइक से गिरकर दो छात्र घायल
गुमला. सिसई थाना के मुरगू स्कूल के समीप अनियंत्रित बाइक से गिर कर दो विद्यार्थी घायल हो गये. घायलों में करंजटोली निवासी पवन लोहरा (19) व सरिता उरांव (16) शामिल हैं. दोनों छात्र-छात्रा मुरगू स्कूल के छात्र हैं. दोनों बाइक से स्कूल जा रहे थे. स्कूल से कुछ दूर पहले अनियंत्रित होकर गिर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
