रायडीह व पालकोट में दो युवकों ने की आत्महत्या

रायडीह व पालकोट प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग मामलों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By VIKASH NATH | August 21, 2025 10:01 PM

गुमला. रायडीह व पालकोट प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग मामलों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. दोनों मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया गया. रायडीह : खेती करने लौटा था गांव, कर ली आत्महत्या रायडीह थाना क्षेत्र के टुडुरमा गांव निवासी आजाद सिंह (22) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के बाद फंदे से उतारकर परिजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक दूसरे राज्य में मजदूरी करता था. वह बारिश की वजह से खेतीबारी के लिए घर आया था. गत बुधवार की शाम उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने फांसी क्यों लगायी. इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. पालकोट : युवक की मौत की पुलिस कर रही जांच पालकोट थाना क्षेत्र के डहुपानी पंचायत स्थित तेतरटोली गांव निवासी सागर गोप (19) ने अपने घर में अपनी मां की साड़ी के सहारे पंखा के हूक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि मृतक युवक घर में अकेला था. घटना गुरुवार की है. घर में कोई नहीं था. तब युवक ने आत्महत्या की है. जब घरवाले दोपहर दो बजे घर लौटे, तो देखा कि सागर गोप फांसी लगा ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है