दो पक्ष में हुई मारपीट, आदिवासी नेता समेत तीन घायल

दो पक्ष में हुई मारपीट, आदिवासी नेता समेत तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2025 11:25 PM

घाघरा. घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड के समीप जमीन विवाद में दो पक्ष में मारपीट हुई. इसमें घाघरा निवासी आदिवासी नेता समीर भगत घायल हो गये. वहीं दूसरे गुट के तीजलाल उरांव व उसकी पत्नी जतरी देवी भी घायल हैं. घटना के बाद दोनों पक्ष घाघरा थाना पहुंच लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में समीर भगत ने कहा है कि वह अपनी पत्नी गौतम धारा मिंज के साथ प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी नेतरहाट रोड स्थित उत्तम स्वीट्स में चाय पीने के लिए गया था. इस दौरान होटल के पीछे पेशाब करने के लिए गया, तो जान से मारने की नियत से टांगी से गर्दन व माथे पर तीज लाल उरांव व उसकी पत्नी जतरी देवी के अलावा तीन चार अज्ञात जो मास्क लगाये हुए थे. उन सभी ने समीर भगत पर वार कर दिया. इसके बाद उसकी पत्नी गौतम धारा मिंज बीच बचाव करने आयी, तो उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी करते हुए उसके सोने की चेन छीन लिया गया है. इसके बाद समीर को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद चिकित्सकों ने गुमला रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं तीजलाल ने भी घाघरा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि तीजलाल की जमीन पर जिसका खाता संख्या 105, प्लॉट संख्या 525 व रकबा तीन डिसमिल जमीन पर समीर भगत द्वारा ईंट बालू गिराया जा रहा था. मना करने के लिए जाने पर मुझे व मेरी पत्नी जतरी देवी को पटक कर लात घुसो से मरने लगा. मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की गयी और सोने की चेन छीन ली. तीजलाल ने बताया कि उसे मारपीट करने में समीर भगत, गौतम धारा मिंज, सुनीता भगत, योगेंद्र भगत, बाल किशुन उरांव, शीला रानी व संकेत भगत शामिल हैं. थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. दोनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि समीर भगत कांग्रेस नेता शिवकुमार भगत के छोटे भाई हैं. शिवकुमार भगत ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे मिली है. समीर भगत पर टांगी से वार किया गया है. ईश्वर की कृपा है कि वह बच गया. उसके सिर में टांगी से चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है