ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो घायल
ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो घायल
गुमला. घाघरा-लोहरदगा सड़क पर स्थित टोटांबी गांव के समीप में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 से सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि घटना में इटकरी निवासी वीरेंद्र उरांव 31 वर्षीय व बाइक चालक लक्ष्मी उरांव 25 वर्षीय दोनों एक ही बाइक पर निजी कार्य से गुमला आये थे. सोमवार की शाम लौटने के क्रम में टोटांबी के समीप धान मिसाई कर खेत की तरफ से अचानक से एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया. गुमला से आ रही बाइक सवार ने ट्रैक्टर को नहीं देख पाया और सीधे जा टकराया, जिसमें लक्ष्मी उरांव के सिर व सीना समेत विभिन्न जगहों पर गंभीर चोट लगी है. जबकि वीरेंद्र उरांव के पैर के घुटना जख्मी हो गया है.
बेटे ने पिता को मार कर किया घायल
गुमला. धान काटने के लिए कहने पर पुत्र ने डंडे से मार कर अपने ही पिता को घायल कर दिया. घायल पिता का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. गुमला सदर प्रखंड के तिर्रा गांव निवासी लाल साहू 40 वर्षीय को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल गुमला में सोमवार की शाम के करीब चार बजे परिजनों ने भर्ती कराया. पिता ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र सोनू साहू को खेत से धान ढोने के लिए कहा. इस बात को लेकर उसके बेटे द्वारा लाठी से वार करने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
